आरा। भोजपुर जिले के कोइलवर स्थित थाना चौक पर एचडीएफसी बैंक में नये एटीएम का उद्घाटन नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सरताज आलम और एसडीपीओ-टू रंजीत कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। एचडीएफसी के कोईलवर ब्रांच मैनेजर जय प्रकाश पाठक ने बताया कि ब्रांच से सटे एटीएम से 24×7 सेवा मिलेगा।
इस एटीएम में एचडीएफसी के खाताधारक कभी भी पैसा डिपोजिट कर सकते है। हालांकि अन्य किसी बैंक के एटीएम धारक सिर्फ पैसा को निकाल सकते है। उन्होंने बताया कि एटीएम के खुलने से पैसे निकासी की दिक्कतें समाप्त हो जायेगी। एटीएम के खुलने से स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ राहगीरों को भी अब निकासी की सुविधा मिलेगी साथ ही एटीएम में पर्याप्त मात्रा में पैसे भी रहेगी।