आरा। भोजपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लग्जरी वाहन से शराब तस्करी करते 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति में से एक सीआरपीएफ का जवान बताया जाता है जबकि दूसरा उसका सहयोगी है जो उसका गाडी चलता था। पुलिस ने ये करवाई कोइलवर थाना क्षेत्र के आरा-पटना मुख्य मार्ग पर कुल्हड़िया टोल प्लाजा के पास से की है। पुलिस को सूचना मिली कि डीआईजी रैंक के एक अधिकारी का बोर्ड लगे एक लग्जरी कार से शराब ले जाया जा रहा है। कोइलवर थाना के अपर थानाध्यक्ष सुभाष मंडल ने त्वरित करवाई करते हुए एक टीम गठित किया और मौके पर पहुँच कार के इंतजार करने लगे। लग्जरी कार जैसे ही टोल के पास पहुँची पुलिस ने कार को रुकवाकर छानबीन किया। इस दौरान कार के डिक्की में रखे रॉयल स्टेज, ब्लेंडर प्राइड व 8 पीएम की 180 लीटर शराब को बरामद किया। एसडीपीओ-2 रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार सीआरपीएफ जवान सेखु कुमार दिल्ली में 122 बटालियन में पोस्टेड है। जो पन्द्रह दिन पहले छुट्टी में घर आया था। पुलिस ने एक लक्जरी कार, दो मोबाइल फोन, सीआरपीएफ के दो कमांडो यूनिफार्म, सीआरपी का परिचय पत्र, एक एटीएम कार्ड और आठ हजार चार सौ रुपया बरामद किया है। दोनो गिरफ्तार शराब तस्करों पर मद्य निषेध अधिनियम और कार पर वरीय अधिकारी के स्टिकर, स्टार लगा कर चलने के मामले में अलग अलग कांड में एफआईआर दर्ज किया गया है।
605 1 minute read