
आरा। भोजपुर जिले के कोइलवर विद्युत उपकेंद्र में बुधवार 18-9-24 को 12 घंटे बिजली बाधित रहेगी।बिहटा-कोईलवर के बीच 33 केवीए में मेंटेनेंस कार्य को लेकर बुधवार को सुबह 8 से रात्रि 8 बजे तक 12 घंटो के लिए कोईलवर उपकेंद्र से बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत उपकेंद्र कोईलवर के कनीय अभियंता प्रभात कुमार ने बताया कि विद्युत आपूर्ति बाधित होने से 35 से 40 गांव की बिजली बाधित रहेगी। उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि सुबह 8:00 बजे से पहले पानी का भंडारण आवश्यकता अनुसार कर ले। कार्य खत्म होते ही विद्युत आपूर्ति पुनः बहाल कर दी जाएगी।