
वही इस संबंध में बीजेपी के नगर मंडल अध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि सड़क पर दुकान लगाना यहां रोज की बात हो गई है। बड़ी वाहन जब यहां से गुजरते हैं तो सड़क पूरा जाम हो जाता है। पैदल यात्रियों,बाइक सवारों को काफी असुविधा होती है।इसके कारण कई बार दुर्घटना भी हो चुकी है। नगर के कार्यपालक पदाधिकारी को इस पर ध्यान देने की जरूरत है। वही जब इस संबंध में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी प्रतीक्षा प्रजापति से जब दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि मैं इस समस्या से अवगत हूँ। मुझे अंचल के साथ कुछ चीजों का तालमेल करना होता है।मैं कुछ चीजों की प्रतीक्षा कर रही हूँ। बहुत जल्द ही अपडेट्स सड़क पर दिखेगा।मालूम हो कि अतिक्रमण को लेकर नगर पंचायत कोईलवर के बोर्ड के बैठक में बीते छः माह पहले ही नगर पंचायत से अतिक्रमण हटाने का प्रस्ताव पारित हो चुका है। इसके बाद अंचलाधिकारी द्वारा मापी कर रिपोर्ट नगर पंचायत कोइलवर को सौंप दिया गया है। महीनों बीत जाने के बाद भी बावजूद इसके अभी तक नगर में अतिक्रमण की समस्या से ग्रामीणों को निजात नहीं मिल सका है।