आरा। भोजपुर जिले के कोइलवर प्रखंड परिसर स्थित सभागार में एसडीआरएफ की टीम द्वारा लोगों के बीच बाढ़ से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान एसडीआरएफ के कमांडर मनोज कुमार सिंह के अगुवाई में टीम के सदस्यों ने बाढ़ आने पर उससे बचने के गुर सिखाए।कार्यक्रम में काफी संख्या में महिला पुरुष सहित अन्य लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान हेड कांस्टेबल अवधेश कुमार ने बाढ़ के दौरान उतपन्न आपदा से बचने के उपाय उपस्थित लोगों को बताये। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षकों ने घरेलू सामान से राफ्ट बनाने का तरीका सिखाया। उन्होंने बताया कि बाढ़ के दौरान पानी में से सुरक्षित निकलने के लिए बोतल राफ्ट,थर्मोकोल राफ्ट,तसला राफ्ट,सूखे नारियल का राफ्ट,केला के पेड़ का राफ्ट,ट्यूब राफ्ट इत्यादि घर के सामान से ही बनाकर सुरक्षित निकला जा सकता है। इसके अलावे लाइफबॉय और लाइफ जैकेट इत्यादि की सहायता से भी पानी से बाहर निकला जा सकता है।जनजागरूकता कार्यक्रम के दौरान एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बाढ़ पूर्व तैयारियों एवं राहत तथा बचाव के साथ होने वाली घटना के बारे में आम नागरिकों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम चलाया जा रहा है जो जिले के विभिन्न प्रखंडो में चलाया जाएगा। मौके पर बल के अमित कुमार,दीनानाथ शर्मा,निखिल कुमार मौजूद रहे।
270 1 minute read