इस दौरान पीएम मोदी ने भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की बातों का भी जिक्र किया. इसके जरिए उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा.
पीएम मोदी ने सबसे पहले गायिका लता मंगेशकर के निधन पर दुख जताया और उन्हें श्रद्धांजलि दी.
इसके बाद उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना की तेज गति से गरीबों को फायदा होगा.
प्रधानमंत्री ने कहा, “आज भी गरीबों के लिए लाखों से ज्यादा की लागत से घर बनाए जा रहे हैं। जिसे पक्का घर मिल जाता है, वह करोड़पति की श्रेणी में आ जाता है। गरीब से गरीब के घर में शौचालय भी बनाया गया है।” देश के लोग, कौन खुश नहीं है? अगर किसी गरीब के घर में रोशनी आती है, तो उसकी खुशी देश को ताकत देती है।