आरा। भोजपुर जिले के कोइलवर नगर पंचायत के वार्ड 03 स्थित आज़ाद कला मंदिर के जीर्णोद्धार एवं कल्याणी माता मंदिर के निर्माण के लिए भूमिपूजन का आयोजन किया गया। इस दौरान आसपास के गांव मुहल्लों से श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। भक्तिमय माहौल में सुबह के ग्यारह बजे शुरू हुआ भूमिपूजन कार्यक्रम शाम के 3 बजे तक चला। भीषण गर्मी के बावजूद श्रद्धालु पूरे दिन डटे रहे। इससे पहले सुबह 11 बजे से शुरू हुए कार्यक्रम में पुरोहित राजीव रंजन मिश्र ने सबसे पहले गौरीगणेश पूजन किया,उसके बाद कलश स्थापना कर नवग्रह देव पूजन किया गया। इसके बाद ग्राम देवी का पूजन सम्पन्न हुआ।
दूसरे चरण में मंदिर जीर्णोद्धार शिलान्यास के लिए नाग नागिन देव,विश्वकर्मा पूजन,भूमिदेव पूजन के बाद हवन आरती किया गया। पूजन कार्यक्रम के अंत मे आज़ाद कला मंदिर व मंदिर पुर्ननिर्माण से जुड़े कार्यकर्ताओ ने संयुक्त रूप से मंदिर की नींव रखी। इधर मंदिर जीर्णोद्धार को लेकर सुबह से ही माहौल भक्तिमय रहा। महिलाओं व पुरुषों की टोली ने अलग अलग टीम बनाकर पूरे दिन भजन कीर्तन एवं भक्ति गीतों का आयोजन कर माहौल को भक्तिमय बनाये रखा जिसमे सैकड़ो की संख्या में महिला पुरूष युवा व बच्चों ने भाग लिया। बता दें कि नगर पंचायत के वार्ड 03 स्थित आज़ाद कला मंदिर के प्रांगण मे स्थित देवी मंदिर की नींव 1907 में ही रखी गई थी। कालांतर में इसके जीर्णोद्धार की जरूरत पड़ी जिसके बाद आज सवा सौ साल बाद मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए स्थानीय निवासियों ने बीड़ा उठाया है। आज़ाद कला मंदिर के अध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि सवा सौ साल पुराने मंदिर का जीर्णोद्धार का कार्य शुरू कराया जा रहा है जिसमे पूरे गांव के लोगों की सहभागिता है। मंदिर को उड़ीसा के कलाकारों द्वारा मूर्त रूप दिया जाएगा। दो गर्भगृहों और मंडपो वाले इस मंदिर में एक गर्भगृह में माता दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाएगी जबकि दूसरे गर्भगृह में ग्राम देवी की पिंडियों को स्थापित किया जाएगा।मौके पर संस्था के प्रभात कुमार,राजेंद्र गुप्ता,वार्ड पार्षद शिवकुमार सिंह, सुजीत लाल,रजनीश कुमार,संजीत कुमार,पिंकू सिंह,नरेंद्र स्वामी, अनिकेत मिश्रा, मनीष सिंह ,राकेश यादव,रवि राजन कुमार, मेजर यादव, दिलीप यादव, रविन्द्र सिंह , सुरेश सिंह ,कुंदन सिंह, अवधेश सिंह, चनेसर यादव, शिवकुमार यादव ,निशु कुमार, रोहित गुप्ता,रामसकल यादव व्यास समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।