Trending

कोइलवर में पत्रकार कार्यालय का उद्घाटन

कोइलवर नगर अध्यक्ष सरताज आलम ने पत्रकार कार्यालय का किया उद्घाटन

आरा। भोजपुर जिले के कोइलवर नगर पंचायत के शहीद कपिलदेव चौक स्थित देवदीप कॉम्प्लेक्स में कोईलवर पत्रकार संघ सह ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन (आईरा) के कार्यालय का शुभारंभ किया गया। कार्यालय का उद्घाटन आईरा के जिलाध्यक्ष राकेश राजपूत,नगर मुख्य पार्षद सरताज़ आलम, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राकेश शर्मा और समाजसेवी मिथिलेश राय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान भारती न्यूज़ नेटवर्क के बैनर तले संचालित हो रहे खबरी आलोक डिजिटल मीडिया के मुख्य संपादक आलोक भारती ने आगत अतिथियों का स्वागत फूल माला और अंगवस्त्र से सम्मानीत कर किया। इस दौरान पत्रकारों से रूबरू होते हुए मुख्य पार्षद सरताज़ आलम ने कहा कि बेहद खुशी की बात है कि हमारे कोईलवर के पत्रकार साथी एक छत के नीचे एक साथ मिलकर कार्य करेंगे। इससे आम आदमी की पत्रकारिता को बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि जहां भी जररूत हो मैं उपस्थित रहूंगा। वही आईरा जिलाध्यक्ष राकेश राजपूत ने कहा कि आईरा और कोईलवर पत्रकार संघ का कार्यालय खुलना हर्ष का विषय है। आंचलिक स्तर पर पत्रकारों की एकता से संस्थान को बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि कोई भी मीडिया हाउस आंचलिक पत्रकारों के दम पर ही चलता है। पत्रकारिता के सबसे निचले स्तर पर काम करने वाले ये साथी देश दुनिया के सुदूर इलाकों से खबर और आम जनमानस की समस्याओं को निकाल कर लाते है और उसे अपने मीडिया हाउस के माध्यम से जनप्रतिनिधियों और हुक्मरानों तक पहुंचाते है जिससे लोगों की समस्याओं का समाधान सम्भव हो पाता है। उद्धाटन कार्यक्रम के बाद आईरा की एक जिलास्तरीय बैठक का भी आयोजन किया गया जिसमें जिले के विभिन्न प्रखण्ड से आये दर्जनों पत्रकारों ने भाग लिया। बैठक के दौरान पत्रकार हित को लेकर चर्चा हुई,साथ ही आंचलिक पत्रकारों को फील्ड में होने वाली समस्याओं एवं उसके निराकरण पर भी विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के दौरान सहार से आये अतीक अहमद,पीरो से आये विनोद सुमन,आरा से आये मो वसीम,बड़हरा से आये रमेश उपाध्याय,उदवंतनगर से हरेश,चरपोखरी से आये आनंद प्रकाश छोटू, विकास कुमार,कृष्णा सिंह, पीरों से शशी कुमार सुमन, समेत पत्रकार नीरज कुमार,दीपक गुप्ता, अश्वनी कुमार पिंटू समेत अन्य पत्रकारों ने बारी बारी से अपनी बातों को बैठक के दौरान रखा जिसपर बैठक में चर्चा हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page