आरा। जिले के आरा सदर अस्पताल का न्यू इमरजेंसी वार्ड उस वक्त रणक्षेत्र में तब्दील हो गया जब सदर अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों ने डायल 112 के जवान की जमकर पिटाई कर दी। मिली जानकारी के अनुसार डायल 112 के जवान किसी घायल व्यक्ति को लेकर इलाज कराने अस्पताल पहुँचे थे इलाज कराने को लेकर हुई बहस के बाद अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने डायल 112 के जवान साबीर रजा की जमकर पिटाई कर दी जिससे पुलिस जवान घायल हो गया। जानकारी के अनुसार जख्मी सिपाही जहानाबाद जिला के पालीगंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी हारून अशरफ का 39 वर्षीय पुत्र साबिर रजा बताया जाता है जो वर्तमान में नवादा थाना में डायल 112 में पुलिस वाहन पर सिपाही के पद पर कार्यरत हैं। मालूम हो कि बीते दिनों ही अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों ने अस्पताल के एक चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी की भी पिटाई की थी जिसका वीडियो वायरल हुआ था। घटना के बाद मौके पर पहुँचे एएसपी परिचय कुमार ने कहा कि वीडियो के आधार पर दोषियों के विरुद्ध करवाई की जायेगी।
141 1 minute read