Home Local News विजन-20 द्वारा आयोजित प्रतिभा खोज परीक्षा में मिले 20 प्रतिभाशाली छात्र

विजन-20 द्वारा आयोजित प्रतिभा खोज परीक्षा में मिले 20 प्रतिभाशाली छात्र

0

जिले के कोइलवर में शांति एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन के बैनर तले संचालित हो रहे विनर्स अकादमी द्वारा विजन-20 प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया गया था. इस दौरान कोइलवर प्रखण्ड के सैकड़ों बच्चों ने विजन-20 प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा में हिस्सा लिया था. संस्था के सचिव पिंटू कुमार ने बताया कि विजन-20 का उद्देश्य वैसे छात्र छात्राओं को निशुल्क शिक्षा मुहैया कराना है जो प्रतिभाशाली तो हैं परन्तु शैक्षणिक परिवेश एवं आर्थिक रूप से पिछड़े होने के कारण अपने सपनों को साकार नहीं कर पाते हैं. उन्हें सरकारी एवं गैर सरकारी उच्च पदों जैसे यूपीएससी, बीपीएससी डॉक्टर,इंजीनियर, वैज्ञानिक एवं प्रतिष्ठित स्कूल में नामांकन इत्यादि के लिए प्रोत्साहित करना एवं तैयारी करवाना है. इसके लिए कक्षा 8वी से 10वी तक के छात्र-छात्राओं को चयनित किया गया था . वही इस क्रम में समाज के प्रतिष्ठित नागरिकों द्वारा अपना बहुमूल्य समय देकर अपने अनुभव को छात्रों के समक्ष रखकर उनका मार्ग प्रशस्त किया जाएगा और आर्थिक एवं शैक्षणिक परिवेश से पिछड़े बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य किया जायेगा. विजन-20 में चयन की प्रक्रिया के दौरान विगत 26 मार्च को 80 नंबर का प्रतियोगिता परीक्षा तथा 09 अप्रैल को 20 नंबर का साक्षात्कार परीक्षा आयोजित किया गया था.

जिस परीक्षा में लक्ष्मी कुमारी, पिता राम बचन सिंह ( कक्षा 10th ), दीपक कुमार, पिता उमेश यादव ( कक्षा 9th ), सागर कुमार,विशाल कुमार(8th), रौनक कुमार पिता रविंद्र सिंह (9th), नाजिया सुलताना पिता नजमुल हुडा इत्यादि कुल 20 प्रतिभागियों ने प्रतिभा खोज परीक्षा में सफल हुए हैं इन्हें विजन- 20 टीम के द्वारा मुफ्त में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करवाई जाएगी. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गोल्डन कुमार,आलोक भारती, संजीत कुमार, विवेक कुमार का महत्वपूर्ण भूमिका रही. साथ ही गोपाल सिंह ( शिक्षक), दिलीप कुमार ( वैज्ञानिक), दुर्गेश कुमार, डॉ विजेंद्र प्रसाद गुप्ता इत्यादि का नैतिक समर्थन रहा.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version