Home Bihar कोइलवर में उच्चको ने सीआईएसएफ जवान से 2.50 लाख रुपये छीन फरार

कोइलवर में उच्चको ने सीआईएसएफ जवान से 2.50 लाख रुपये छीन फरार

0

आरा। भोजपुर में इन दिनों अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है। जिले के कोइलवर में बेखौफ बदमाशों द्वारा एक बार फिर बैंक से पैसे निकालकर घर जा रहे एक फौजी से बदमाशों ने दिन दहाड़े 2.50 लाख रुपये लेकर भाग निकले। मिली जानकारी के अनुसार कोइलवर थाना क्षेत्र के धनडीहा निवासी और सीआईएसएफ में कार्यरत दारोगा श्यामसुंदर सिंह अपने बेटे के साथ पैसे निकालने एसबीआई कोइलवर शाखा आये थे। यहां से दोपहर बारह बजे के करीब वे पैसे निकालकर कोइलवर पोस्टऑफिस गए। जहां उचक्कों ने मौका देखकर उनकी बाइक का प्लाक निकाल दिया। पोस्ट ऑफिस का काम निपटाकर जब बाप बेटे बाहर निकले तो बाइक स्टार्ट नहीं हुई जिसके बाद थकहार वे स्टेशन रोड स्थित प्रिया घी भंडार के समीप एक गेराज में गाड़ी बनवाने लगे। इसी क्रम में ब्लू कलर की अपाचे बाइक पर सवार दो उचक्के आये और मौका देखकर उनसे रुपये से भरी पोटली छीन कर भाग निकले। भुक्तभोगी धन्डीहा निवासी स्व.कृष्ण दयाल सिंह के 60 वर्षीय पुत्र श्याम सुंदर सिंह बताये जाते हैं जो वर्तमान में सीआईएसएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर शक्तिनगर उत्तर प्रदेश में तैनात हैं। आनन फानन में उन्होंने इसकी सूचना कोइलवर थाने को दी जिसके बाद कोइलवर थानाध्यक्ष दलबल के साथ एसबीआई बैंक में पहुँचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाल अपराधियों के पहचानने में जुट गई है।

बढ़ गई है क्षेत्र में छिनतई की घटनाएं

मालूम हो कि कोइलवर क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों का आतंक इस कदर है कि आये दिन ये बेखौफ बदमाश दिन दहाड़े बैंको से पैसे निकालकर घर जाने वाले लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं।

  1. 20 जून 2023 को कोइलवर के अशोक राय की पत्नी से 50 हजार छीने।

2.16 जनवरी 2023 को नारायणपुर निवासी भरत प्रसाद से एमबीजीबी जमालपुर से पैसे निकालकर लौटने के क्रम में 2 लाख रुपये छीने।

3.12 अक्टूबर 2022 को कोइलवर के काजीचक निवासी नेयामुल हक से 24000 उड़ाए।

  1. 02 सितंबर 2022 को दौलतपुर निवासी रिटायर्ड सूबेदार रामचन्द्र राम से कोइलवर में तीन लाख रुपये छीने।
  2. 04 जून 2022 को चांदी के कोसिहान में लोदीपुर निवासी बेबी देवी से 27 हजार छीने।
  3. 08 अप्रैल 2022 को चांदी ग्रामीण बैंक परिसर से भदवर निवासी रेणु देवी से 12 हजार रुपये ठगे।

7.11 मई 2021 को काजीचक निवासी मोहित चन्द्र राय से कोइलवर पीएनबी में 50000 ठगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version