डीएम ने मोबाईल टेस्टिंग टीम को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

0

कोरोना वायरस संक्रमण के नियंत्रण हेतु भोजपुर जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा द्वारा जिले के सभी 14 प्रखंडों के लिए मोबाईल टेस्टिंग टीम को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। मोबाईल टेस्टिंग टीम के परिचालन हेतु माईक्रो प्लान तैयार किया गया है, जिसके अनुसार उक्त वाहन का परिचालन किया जाएगा। मोबाईल टेस्टिंग टीम के द्वारा सभी प्रखंडों में तैयार माईक्रो प्लान के अनुसार प्रत्येक पंचायत के तीन-तीन घनी आबादी वाले सार्वजनिक स्थलों पर शिविर लगा कर जाँच किया जाएगा। जिसका अनुश्रवण संबंधित प्रखंड के एम.ओ.आई.सी. द्वारा किया जाएगा। उक्त वाहन के परिचालन का मुख्य उद्देश्य यह है कि ग्रामीण स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमण के पोजेविटी रेट का पता किया जाए तथा उसके अनुसार उक्त व्यक्तियों को दवा एवं स्वास्थ्य सुविधा दिया जा सके। साथ हीं आगे की तैयारी भी की जा सके।जिला प्रशासन द्वारा जिलावासियों से अपील किया जाता है कि जिस व्यक्ति को गले में खराश, खांसी,नाक बहना, बदन दर्द, सिरदर्द एवं थकान, पेट में ऐंठन, दस्त, बुखार, स्वाद या गंध ना पहचान जैसे कोई भी लक्षण दिखते हैं तो तुरंत कोरोना की जांच कराएं। बुखार के साथ अगर सूंघने या स्वाद की शक्ति चली गई है या सांस लेने में तकलीफ है या कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं तो आप कोविड-19 संक्रमित हो सकते हैं, अतः तुरंत आपके क्षेत्र में भ्रमण करने वाली मोबाईल टेस्टिंग टीम द्वारा कोरोना का जांच कराया जा रहा है, कोई भी लक्षण दिखने पर कतराए नहीं अपनी जांच अवश्य कराएं। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु आप अपने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत नियंत्रण कक्ष को परामर्श हेतु संपर्क करें। साथ हीं यदि ज्यादा समस्या नहीं है तो घर पर रहे, आराम करें, गर्म पानी/पेय पदार्थ का सेवन करें तथा दिए गए दवाइयों को नियमित रूप से लें। गंभीर समस्या होने पर अविलंब अस्पताल में आए।

किसी भी तरह की समस्या होने या कोई सुझाव प्राप्त करने के लिए जिला प्रशासन के District controll room no- 06182-248010, 248054, 248039, 248065 पर सम्पर्क करें या अपने निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्र एवं अस्पताल में संपर्क करे। 60 वर्ष या उससे ऊपर के व्यक्ति घरों से बाहर ना निकले एवं बच्चों को भी घरों से बाहर ना जाने दें। मास्क पहने एवं अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें। सावधान रहें, सुरक्षित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here