अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन सख्त

0

जिले में इन दिनों बालू माफिया बेखौफ हो गए हैं.1 मई से बंद हुए खनन के बाद भी ये बालू माफिया सोन नद का सीना चीर बालू का अवैध खनन कर रहें हैं. कोइलवर थाना क्षेत्र के सुरौंधा टापू पर आज अवैध बालू खनन की सूचना मिलने पर पटना एवं भोजपुर की संयुक्त टीम के द्वारा कार्रवाई की गई है.जिसमें अनुमंडलाधिकारी आरा सदर, एसडीपीओ आरा सदर , अंचलाधिकारी कोइलवर, सहायक निदेशक खनन पटना, भोजपुर के साथ में कोइलवर एवं बिहटा पुलिस बल की टीम ने कार्रवाई की है.जिसमे 32 लोगों को अवैध खनन करते गिरफ्तार किया गया है एवं 1 पोकलेन मशीन भी जब्त किया गया हैं. गिरफ्तार किए गए लोगों के द्वारा अवैध रूप से नाव से बालू का अवैध खनन किया जा रहा था.

मालूम हो कि जिले में इन दिनों सुनहरे बालू का काला खेल थमने का नाम नही ले रहा है बीते कुछ दिनों पहले ही भोजपुर एसपी के आदेश पर बालू माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की थी.जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि चौधरी ने बताया कि भोजपुर जिला में 1 मई से लेकर 16 मई 2021 तक ओवरलोडेड वाहनों ,अवैध बालू खनन इत्यादि पर कार्रवाई करते हुए कुल 3 करोड़ 40 लाख 79 हजार 8 सौ 20 रुपए का जुर्माना वसूला जा चुका है. 16 मई तक कुल 84 छापेमारी करते हुए कुल 313 वाहन जब्त किए गए एवं 35 को गिरफ्तार किया गया, जिसमें 30 के ऊपर प्राथमिकी दर्ज की गई है. उपरोक्त के अतिरिक्त पिछले 2 दिनों में कुल 45 वाहनों पर करवाई करते हुए लगभग 28 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया है.मालूम हो कि पटना, भोजपुर और सारण जिले के 138 घाटों पर बालू के खनन का टेंडर बिहार सरकार ने ब्रॉडसन कंपनी को दिया था. बार बार आवेदन और शिकायत करने के बाद भी पुलिस और प्रशासन का सकारात्मक सहयोग ब्रॉडसन कंपनी को नहीं मिला.हमेशा गोलीबारी और मारपीट की घटनाओं से आजिज आकर करीब 7 साल लगातार काम करने के बाद अंततः 1 मई से ब्रॉडसन ने सरेंडर कर दिया.ब्रॉडसन कंपनी के सरेंडर करने के बाद भी अवैध खनन खनन घटने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here