आरा। भोजपुर जिले के गीधा थाना क्षेत्र के श्रीपालपुर गांव में रविवार की शाम फांसी लगाकर एक नवविवाहिता की हत्या कर दी गई। घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। वहीं घटना के बाद ससुराल वाले घर छोड़ मौके से फरार हो गए हैं। उधर मृतका के परिजनों द्वारा बाइक की मांग को लेकर उसकी फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप लगा रहे है।
जानकारी के अनुसार मृतका का गीधा थाना क्षेत्र के श्रीपालपुर गांव निवासी अरुण साव की 19 वर्षीया पत्नी कुमकुम देवी है। इधर गीधा थाना क्षेत्र के बीरमपुर गांव निवासी व मृतका के भाई सुनील कुमार ने बताया कि उसके पिता हरेराम गोड ने उसकी बहन कुमकुम देवी की शादी 12 जुलाई 2024 को बखो।।रापुर मंदिर में गीधा थाना क्षेत्र के श्रीपालपुर गांव निवासी योगेंद्र साव के पुत्र अरुण साव से एक लाख रुपए नगद व पूरे सामान के लेन-देन एवं पूरे हिंदू रीति-रिवाज के साथ की थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही उसके देवर एवं ससुराल वालों द्वारा बाइक की मांग की जाने लगी। जिसको लेकर उसको बराबर पर प्रताड़ित भी किया जाता था। जिसको लेकर उसके पिता द्वारा बाद में बाइक देने की बात भी कही थी। लेकिन वे लोग कह रहे थे कि नहीं मुझे अभी ही बाइक चाहिए। उसने बताया कि उसकी बहन 15 दिन पूर्व मायके गई थी और एक सप्ताह पूर्व अपने मायके से ससुराल वापस लौटी थी। रविवार की शाम उसके देवर रवि उर्फ ढब्बू के द्वारा फोन कर सूचना दी गई की उसकी बहन ने फांसी लगा ली है। सूचना पाकर परिजन जब उसके ससुराल श्रीपालपुर गांव पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उसके घर के बाहर पुलिस की गाड़ी लगी है और उसकी बहन चौकी पर मृत अवस्था में पड़ी है। इसके अलावा उसके ससुराल के सभी लोग घर छोड़ के फरार है। वहीं दूसरी ओर मृतका के भाई सुनील कुमार ने उसके पति अरुण साव,उसके देवर रवि उर्फ ढब्बू एवं ससुराल के अन्य सदस्यों पर बाइक की मांग को लेकर फांसी लगाकर अपनी बहन की हत्या करने का आरोप लगाया है। हालांकि ये हत्या है या आत्महत्या पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।