आरा। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर जिले के कोइलवर में भाजपा नेता रामदिनेश यादव ने कलसुप व फल का वितरण किया। भाजपा नेता ने सैकड़ों छठ व्रतियों के बीच कलसुप,घाघरा नींबू ,नारियल और पूजन सामग्री का वितरण किया। भाजपा नेता रामदिनेश यादव ने बताया कि छठ लोक आस्था का महापर्व है। ऐसे में छठ व्रतियों के बीच नारियल, सूप और पूजन सामग्री वितरण करने का मौका मिला है।उन्होंने कहा कि हर वर्ष छठ के मौके पर कलसुप व फल का वितरण करते आ रहे हैं इससे उन्हें काफी खुशी व छठव्रतियों का आशीर्वाद मिलता है।
इस मौके पर भाजपा के नगर अध्यक्ष राकेश शर्मा, शकुंतला सिंह,विनोद राय, सतेंद्र सिंह,प्रभाकर,विवेक समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
237 Less than a minute