Trending

चलंत शौचालय में शराब लेकर ले जा रहे थे तस्कर, मद्यनिषेध की टीम ने पकड़ा

होली पर्व को देखते हुए शराब तस्कर नए नए जुगाड़ से शराब की तस्करी में जुटे हुए हैं।

आरा। आगामी होली पर्व को देखते हुए शराब तस्कर नए नए जुगाड़ से शराब की तस्करी में जुटे हुए हैं.भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया के आदेश पर मद्यनिषेध विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब के बिरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में सहायक आयुक्त मद्यनिषेध रजनीश को गुप्त सूचना मिली एक छः चक्का ट्रक से भरी मात्रा में विदेशी शराब पंजाब से बिहार में लाया जा रहा है. जिसके बाद मद्यनिषेध के अवर निरीक्षक राहुल कुमार दुबे के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम बनायी गई.छापेमारी टीम को बक्सर -पटना फोरलेन पर बीबीगंज मोड़ के पास एक महत्वपूर्ण सफलता मिली जब एक छः चक्का ट्रक को रोका गया और उसकी जांच की गई तो ट्रक के अंदर रखे चलंत शौचालयनुमा स्ट्रक्चर के अंदर से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया.मद्यनिषेध की टीम ने वाहन के चालक सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

मद्यनिषेध की टीम ने जप्त ट्रक से Mc Dowell’s No.1, 180 ml का 4272 पीस, Mc Dowell’s No.1, 375 ml का 1176 पीस, Mc Dowell’s No.1, 750 ml का 684 पीस, Emperial Blue 375 ml का 2136 पीस, एवं Emperial Blue 750 ml का 1476 पीस बरामद किया गया जो कुल 9744 पीस में 3630.96 लीटर होता है.जप्त शराब का बाजार मूल्य करीब 45 लाख के करीब आँका गया. जप्त शराब को पंजाब से मुजफ्फरपुर ले जाना था.मद्यनिषेध के सहायक आयुक्त रजनीश कुमार ने बताया कि होली पर्व को देखते हुए मद्यनिषेध विभाग की कार्यवाई आगे भी जारी रहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page