जिलाधिकारी ने किया बालू घाट की जांच

0

एन0जी0टी0 के द्वारा पारित आदेश के आलोक में दिनांक 14-07-2021 को जिले में बालू के अवैध खनन एवं पर्यावरण पर प्रतिकुल प्रभाव पड़ने के निमित्त एन0जी0टी0 के सदस्यों द्वारा जिले के अंधारी, फतेहपुर, खड़ाव कला, संदेश, खनगॉव एवं नानसागर बालू घाट का जांच किया गया। जांच टीम में निदेशक, खान एवं भूतत्व विभाग] पटना/जिला पदाधिकारी] भोजपुर/ अपर निदेशक] वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय] भारत सरकार/ बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण के वरिष्ठ पदाधिकारी/ अनुमंडल पदाधिकारी] सदर आरा/ जिला परिवहन पदाधिकारी] भोजपुर/ सहायक निदेशक] खनन, भोजपुर/खान निरीक्षक, भोजपुर आदि सम्मिलित थे।
जांच टीम द्वारा उक्त बालू घाटों पर बालू के अवैध खनन एवं पर्यावरण पर प्रतिकुल प्रभाव पड़ने के निमित्त गहनता से जांच किया गया। निदेशक, खान एवं भूतत्व विभाग, पटना द्वारा बालू दर निर्धारण के संबंध में बैठक शीघ्र कराने एवं बालू घाट का कलस्टर निर्धारित करने का निदेश सहायक निदेशक, खनन, भोजपुर को दिया गया। साथ ही अवैध खनन पर रोक लगाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया। बालू घाट के नये बंदोबस्तधारी के शर्त में यह उल्लेखित कराने का निदेश दिया गया कि बालू घाट पर पिलर गड़वाया जाए ताकि मानक के अनुरूप बालू खुदाई का पता चल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here