नही रहें कोईलवर के वरिष्ठ पत्रकार केशव सिंह

0

कोईलवर। अपनी बेबाक लेखनी से लोहा मनवाने वाले कोइलवर के वरिष्ठ पत्रकार दैनिक आज अख़बार के वरिष्ठ पत्रकार केशव सिंह का निधन हो गया। श्री सिंह लगभग 70 वर्ष के थे। आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। लगातार निर्भीक और बेबाक पत्रकारिता से वे अपनी विशेष पहचान रखने वाले सभी के चहेते पत्रकारों में एक थे। अपने जीवन काल मे उन्होंने अपने साथी पत्रकारों को अनुज जैसा प्यार और गुरु जैसी शिक्षा देने का काम किया। मिली जानकारी अनुसार आर्यावर्त अखबार से अपनी लेखनी शुरू करके आज अखबार तक अपना सफर तय किया। कहा जाता है कि केशव सिंह एक अखबार में संपादक भी रह चुके हैं लेकिन अखबार बन्द होने पर उसको छोड़ दिए। भोजपुर जिले में दो प्रखण्ड कोइलवर व बड़हरा के लिए लिखना वर्तमान पत्रकारों के लिए सम्भव नही फिर भी उम्र के साथ इस बीड़ा को उठाकर भलीभांति पूरा करने का काम किया और पत्रकारों के लिए पर प्रेरणा बने। श्री सिंह को कई दिनों से भूख न लगना,अपच,जोड़ो में दर्द और भोजन के दौरान मुँह में लार नही बनने की शिकायत थी। उसके बाद वे डॉक्टर से मिले थे फिर भी उन्हें कोई आराम नही मिला। इलाज के बाद भी कोई सुधार नही होने पर 26 अप्रैल को उनकी मौत की दुःखद समाचार प्राप्त हुई। श्री सिंह के मौत की ख़बर सुनकर साथी पत्रकारों में मायूसी है साथी पत्रकारो ने उनके मौत पर शोक व्यक्त किया।

एनपीएन प्रमुख श्यामजी आर्यन ने कहा कि “केशव सिंह चाचा हमारे मार्गदर्शक थे उनके निधन से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है,एक ईमानदार और सकरात्मक पत्रकारिता का एक उदाहरण थे वह”.
वहीं ईटीवी भारत संवाददाता आलोक भारती ने कहा कि “केशव सिंह को हमलोग केशव चाचा कहकर बुलाते थे.इनकी निधन से पत्रकारिता जगत को एक बड़ा नुकसान हुआ है”. उनकी मृत्यु की खबर सुनकर स्थानीय पत्रकार उनके निवास पर पहुँच श्रधांजलि दी। मौके पर नीरज कुमार,दीपक गुप्ता,रूपेश कुमार,श्यामजी आर्यन,आलोक भारती मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here