समर्पण 30 संस्था के द्वारा मास्क,साबुन,सेनिटाइजर का किया गया वितरण

0

कोरोना काल में हर कोई जरूरतमंदों तक मदद पहुँचा रहा है.इसकी बीच जिले के कोइलवर सुरौधा कॉलोनी में समर्पण 30 संस्था के द्वारा भी लगभग 300 आमजनों/परिवारों के बीच मास्क,साबुन,सेनिटाइजर का वितरण किया गया तथा आमजनों से COVID-19 का टीका लेने हेतु जागरूक किया। संस्था के सदस्य संजीत रजक ने बताया कि समर्पण 30 वर्ष 2017 से लगातार गरीब,मजदूर,रिक्शा चालक को हर संभव मदद करती आ रही है। पिछले लॉकडाउन के दौरान भी संस्था के सभी सदस्यों के द्वारा प्रवासी मजदूरों, झुग्गियों के रहने वाले के बीच खाद्य पदार्थ का वितरण किया गया था। संस्था के अन्य सदस्यों द्वारा आमजनों से बातचीत करने दौरान बताया गया कि भविष्य में भी किसी प्रकार आवश्यकता हो तो समर्पण 30 हर संभव मदद करने के लिए तैयार है।मास्क,साबुन,सेनिटाइजर वितरण के दौरान छोटे छोटे बच्चों को बिस्कुट भी दी गयी, बिस्कुट पा कर बच्चे काफी खुश नजर आ रहे थे। संस्था के सदस्य संजीत रजक ने बताया कि कोरोना काल में हर वर्ग के लोग प्रभावित हुए हुए हैं सबसे ज्यादा प्रभावित नीचे तबके के लोग हुए है उनकी छोटी सी प्रयास है जरूरतमंदों तक जरूरी सामान पहुँचा उनके चेहरे पर खुशी लाना।वही संस्था की फाउंडर प्रिया रानी ने बताया कि मैं खासकर रोज कमाकर गुजारा करने वालों के लिए चिंतित हूं. हम अपनी तरफ से उन लोगो की मदद करने की पूरी कोशिश करेंगे.उन्होंने लोगो के अपील करते हुए कहा कि 18 वर्ष के ऊपर के सभी लोग अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जरूर टीका लें और दूसरों को भी टीका लेने के लिए प्रेरित करें कोरोना से बचने का एक मात्र टीकाकरण ही उपाय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here