भोजपूर में बाढ़ की स्थिति पर केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा बैठक

0

केन्द्रीय मंत्री एवं आरा सांसद आरके सिंह ने भोजपुर में बाढ़ की स्थिति को लेकर भोजपुर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा बैठक कर राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली.आरके सिंह ने अधिकारियों को राहत कार्य में तेज़ी लाने के आदेश दिए. डीएम भोजपुर, एसडीएम आरा सदर एवं एसडीओ जगदीशपुर ने बैठक के दौरान केन्द्रीय मंत्री को बाढ़ के लिए चल रहे राहत कार्यों का ब्योरा दिया, जिसमें बताया गया कि विस्थापितों के लिए Polythene Sheet का प्रबंध, उनके खाने के लिए सामूहिक किचन की व्यवस्था, पशुओं के लिए चारे का प्रबंध एवं 241 नावों की व्यवस्था की गई है. आरके सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिया की वे राहत कार्य में और तेजी लाएं तथा नावों का सही परिचालन सुनिश्चित करें. आरके सिंह ने जिलाधिकारी को यह भी निर्देश दिया कि अगर किसी प्रकार के सहायता की आवश्यकता हो तो वे सदैव तत्पर हैं. बाढ़ से ख़राब हो चुके सड़कों के पुन:निर्माण के लिए भी उन्होनें बिहार पथ निर्माण मंत्री से फोन पर बात की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here