जिले में लॉकडाउन के उपरांत चिन्हित स्थानों पर सामुदायिक रसोई शुरू

0

आपदा प्रबंधन विभाग बिहार पटना के निर्देश के आलोक में दिनांक 4 मई 2021 से संक्रमण के प्रसार पर नियंत्रण के लिए राज्य सरकार के द्वारा लगाए गए विभिन्न प्रतिबंधों के आलोक में मजदूर ,निर्धन ,निराश्रित, निशक्त आदि जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए चिन्हित स्थानों पर सामुदायिक रसोई स्थापित करने का आदेश दिया गया है। उक्त के आलोक में जिलाधिकारी भोजपुर द्वारा आदेश निर्गत कर नगर निगम क्षेत्र आरा, नगर पंचायत कोइलवर, पीरों, शाहपुर, जगदीशपुर, बिहिया में सामुदायिक रसोई चलाने का निर्णय लिया गया है। सामुदायिक रसोई में प्रतिदिन दिन एवं रात के भोजन की व्यवस्था की जाएगी। सामुदायिक रसोई के संचालन में बिजली, पेयजल साफ-सफाई आदि की पर्याप्त व्यवस्था के साथ-साथ फिजिकल सोशल distancing एवं अन्य सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखा जाने का निर्देश दिया गया। संबंधित सामुदायिक रसोई का संचालन एवं संबंधित प्रतिवेदन हेतु अंचलाधिकारी सदर आरा,कोईलवर ,पीरों ,जगदीशपुर , शाहपुर, बिहिया को आदेश दिया गया।

सामुदायिक रसोई हेतु निम्नलिखित स्थानों को चिन्हित किया गया है:-

बिहिया में प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय बिहिया ,सदर आरा में क्षत्रिय स्कूल सदर आरा, गुरु नानक स्कूल मौलाबाग आरा, जगदीशपुर में स्वारथ साहू प्लस टू उच्च विद्यालय जगदीशपुर, कोइलवर में मध्य विद्यालय बालक कोइलवर , पीरों में बालक मध्य विद्यालय पीरो,एवं शाहपुर में हरि नारायण उच्च विद्यालय शाहपुर को सामुदायिक रसोई हेतु चिन्हित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here