आज से कोइलवर में लगेगा एनसीसी का ट्रेनिंग कैम्प

0

एनसीसी 5 बिहार बटालियन द्वारा एनसीसी कैडेटस का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर चाणक्या इन्स्टीच्यूट ऑफ पोलिटेक्निक और टेक्नोलॉजी कोइलवर में आज शनिवार से 01 अक्टूबर 2022 तक होगा. इसमें बटालियन के अधिकारी, पी.आई स्टॉफ के अलावा एनसीसी ऑफिसर एवं तकरीबन 500 कैडेट्स हिस्सा लेगें. इस शिविर में कैडेट्स को ड्रिल, हथियार प्रशिक्षण, मैप रीडिंग, निशानेबाजी, आपदा प्रबंधन के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास के लिए बहुत सारी गतिविधियों की योजना बनाई गई है. इसमें खेलकूद का भी आयोजन किया जायेगा. ताकि कैडेट्स में स्वस्थ स्पर्धा की भावना जागृत हो सकें.सीओ मनीष कुमार ने कहा कि एनसीसी की शुरूआत 1948 में हुई थी. एनसीसी को सशस्त्र बलों का यूथ विंग कहा जाता है. यह दुनिया के सबसे बड़े युवा संगठन में से एक है. एनसीसी की ट्रेनिंग से कैडेट्स एक अच्छा नागरिक बनता है. एनसीसी का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्रों में देशभक्ति, ईमानदारी, समय की पाबंदी, एकता और अनुशासन जैसे महत्वपूर्ण गुणों का समावेश कराया जाता है. वर्तमान समय में किसी भी राष्ट्र की उन्नति के लिये देश के नागरिकों में शैक्षणिक योग्यता के साथ-साथ नैतिक मूल्यों, एकता व अनुशासन तथा देशभक्ति की भावना होना भी परम आवश्यक है.एनसीसी का प्रशिक्षण छात्रों में इन्हीं सब गुणों का प्रवेश कराता है. जिस कारण समय-समय 5 बिहार एनसीसी बटालियन द्वारा ट्रेनिंग कैम्प का आयोजन करवाया जाता है.एनसीसी का प्रशिक्षण आवासीय
होगा.जिसमे एनसीसी ए. बी और सी सर्टिफिकेट धारक प्रशिक्षण शिविर शामिल होंगे. प्रशिक्षण में जिले के करीब 16 स्कूल व 8 कॉलेज के 500 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. जिनके लिए अलग-अलग रहने की व्यवस्था की गई है. आवासीय प्रशिक्षण में सभी कैडेट्स को सुबह में पौष्टिक नाश्ता के साथ दोपहर और रात का खाना दिया जायेगा.जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इसकी जानकारी कमांडिंग ऑफिसर मनीष कुमार ने दी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here