सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत,

0

जिले के कोइलवर थाना क्षेत्र के आरा- पटना मुख्य मार्ग पर स्टेट बैंक के समीप सड़क पार कर रहे वृद्ध को बचाने के चक्कर मे जहां बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई वही बाइक चला रहे युवक और एक लड़की भी जख्मी हो गई.आनन फानन में दोनों जख्मियों को इलाज के लिए कोइलवर प्राथमिकी स्वस्थ केंद्र में भर्ती कराया गया है.मिली जानकारी के अनुसार कोइलवर निवासी गौरीशंकर प्रसाद का 19 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार अपने दोस्त आशीष कुमार व अपनी 16 वर्षीय बहन मोना कुमारी के साथ आरा से किसी काम से अपने घर कोइलवर लौट रहा था इसी दौरान कोइलवर स्टेट बैंक के समीप सड़क पार कर रहे वृद्ध को बचाने के चक्कर मे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई.जिससे बाइक पर बैठे नीरज कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वही बाइक चालक व मृतक की बहन जख्मी हो गए जिनका इलाज कोइलवर पीएचसी में चल रहा है.घटना में बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुँच पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया.वही घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here