स्काउट गाइड का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कैंप का समापन

0

जिले के कोइलवर स्थित तारा मणि भगवान साह+2 विद्यालय में भारत स्काउट एवं गाइड के पांच दिवसीय कार्यक्रम का समापन बढ़े ही धूमधाम से किया गया. इस अवसर पर करीब 700 स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक व्यंजन बनाये और अपने प्रिय शिक्षकों को खिलाया.

शिक्षक के साथ सेल्फी लेते बच्चें

विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक विजय कुमार मिश्र ने कहा कि व्यवस्थित जीवन एवं सेवा कार्यों के लिए स्काउट गाइड के नियम जरूरी हैं.उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को गंभीरता पूर्वक प्रशिक्षण लेने के उपरांत उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी. उन्होंने ने बताया कि पांच दिनों तक चलने वाले इस शिविर में पहले दिन स्काउट गाइड को पीटी, टैंट निर्माण, द्वार सज्जा, हस्त कौशल आदि का प्रशिक्षण दिया गया. जिला संगठन आयुक्त अनिल कुमार व उनके सहयोगी सुशील कुमार ने बच्चों को स्काउट गाइड प्रार्थना, झंडा गीत के नियम, प्रतिज्ञा, स्काउट गाइड का इतिहास, ध्वज, सेल्यूट, वर्दी एवं राष्ट्रगान की जानकारी दी.उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड से विद्यार्थियों का विकास होता है. उनके अंदर राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत होती है. राष्ट्र के संकट काल और आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए अनेक प्रकार के तौर तरीके सिखाए जाते हैं.इस अवसर पर शिक्षक राजवंश सिंह, आरके सिंह,पारसनाथ समेत कई लोग उपस्थित थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here