समाज कल्याण विभाग के निर्देश पर बाल विकास परियोजना कार्यालय कोईलवर की ओर से प्रखंड परिसर में पोषण परामर्श केंद्र का उद्घाटन किया गया। परामर्श केंद्र का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी कोईलवर एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कोईलवर ने फीता काटकर एवं दिप प्रवज्वलित करके किया।

सीडीपीओ ने बताया कि पूरे सितंबर राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जाता है, पोषण माह के दौरान प्रखंड स्तर एवं आंगनवाड़ी केंद्र स्तर पर कई गतिविधियों का आयोजन किया जाता है जिसमे कुपोषण को दूर भगाने से संबंधित गतिविधि की जाती है। बता दे कि राष्ट्रीय पोषण मिशन का आरंभ वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। इस अभियान के अंतर्गत बच्चों में कुपोषण के दर को कम करना है। प्रखंड समन्वयक चन्दन कुमार ने बताया कि पोषण माह दौरान सभी आंगनवाड़ी सेविकाओं को 0से 06 वर्ष तक के बच्चों का वजन लेकर पोषण ट्रैकर एप्प पर अपलोड किया जाना है। साथ ही साथ विशेष अभियान चलाकर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के योग्य लाभार्थियों को चिन्हित करके उनका आवेदन भरने का निर्देश दिया गया हैं। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी उपस्थित कर्मियों एवं सेविका/सहायिकाओं को पोषण शपथ दिलाया। मौके पर महिला पर्यवेक्षिका अंजू कुमारी, रक्षा गुप्ता, विजया श्रीवास्तव, विभा कुमारी, रिंकी कुमारी, मंजू कुमारी, लिपिक जगदीश प्रसाद एवं दर्जनों सेविका सहायिका मौजूद रही।