आजकल चोर इतने निडर और बेखौफ हो गए हैं कि अस्पताल परिसर से ही गाड़ियां गायब करने लगे हैं वह भी गार्ड की मौजूदगी में. परिसर में चहल पहल होने के बाद भी बेखौफ चोर घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला आरा सदर अस्पताल का है जहां चोर ने अस्पताल परिसर में लगे एक पैशन प्रो बाइक चुरा ले गए.

वाहन मालिक गणेश शंकर अपनी बड़ी बहन जो कोईलवर नगर पंचायत निवासी हैं उनको लेकर सदर अस्पताल में इलाज के लिए आये हुए थे.बड़ी मशक्कत के बाद डॉक्टरों ने गणेश की बहन को देखा और स्थिति को देखते हुए महिला वार्ड में दाखिला मिला.बेड मिलने पर निश्चिंत गणेश अपने घर जवाहर टोला भोजन लाने जा रहे थें. जहाँ गाड़ी पार्क की हुई थी वहां गाड़ी नही थी.काफी खोजबीन की गई लेकिन कोई सफलता हाथ न लगी.इसी दौरान बहन की भी मौत की खबर फोन के द्वारा प्राप्त हुई.गाड़ी छोड़ गणेश बहन के पास पहुँच शव लेकर कोईलवर आ गए.अंतिम संस्कार करने के बाद अगले दिन आरा टाउन थाना पहुँच गणेश गाड़ी चोरी होने की सूचना पुलिस को दी.