
शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं के द्वारा सर्वप्रथम सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन जी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व का अनुसरण करने का संकल्प लिया गया। शिक्षक दिवस के अवसर पर विनर्स एकादमी कोचिंग सेंटर कोइलवर में निबंध, पेंटिंग, और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर उत्साह के साथ भाग लिया। साथ ही साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया एवं सभी छात्रों को एक-एक पौधा शिक्षक दिवस के अवसर पर उपहार स्वरूप भेंट किया गया। सभी लोग के द्वारा संस्थान में पौधा लगाकर वृक्ष एवं पर्यावरण बचाने की शपथ ली गई। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ० एमडी असलम परवेज (अंग्रेजी , जगजीवन कॉलेज आरा), संस्थापक पिंटू कुमार और इस कार्यक्रम के आयोजक गोल्डेन कुमार इत्यादि उपस्थित थे। पिंटू कुमार ने बताया कि हमारा उद्देश्य इस तरह के कार्यक्रम कर बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अतिरिक्त शैक्षणिक गतिविधियों में भी अव्वल बनाना है और इस तरह के कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित होते रहेंगे। वही दूसरी तरफ काजीचक मध्य विद्यालय के शिक्षक राजाराम प्रियदर्शी ने कहा कि शिष्ट स्वयं हो, दम रखता हो, औरों को शिष्ट बनाने का, क्षय करता हो दानवता, निज मानवता विकसाने का, करता रहता कर्म निरंतर, राष्ट्रहित सध जाने का, ऐसे जन को जगती तल पर हक है शिक्षक कहलाने का.