जिले के गीधा ओपी अंतर्गत ज्ञानपुर गांव में उस समय अफरातफरी का माहौल कायम हो गया जब शादी समारोह में दौरान गोली लगने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई.घटना के बाद आनन फानन में जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए आरा शहर के निजी अस्पताल ले जाया गया जहां से जख्मी की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर उन्हें पटना रेफर कर दिया.पटना ले जाने के दौरान ही उनकी रास्ते में मौत हो गई.वही घटना की सूचना मिलते ही गीधा ओपी प्रभारी पूनम कुमारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और परिजनों से मामले की जानकारी ली.मिली जानकारी के अनुसार मृत बुजुर्ग बिहिया थाना क्षेत्र के जमुआ गांव निवासी स्व.पट्टीदार यादव के 60 वर्षीय पुत्र विक्रमा यादव बताये जाते हैं. मृतक मंगलवार को जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बड़की हरदिया गांव निवासी धरीक्षण सिंह के पुत्र मिथिलेश कुमार की बारात में ज्ञानपुर गांव निवासी चंद्रशेखर के यहां गये हुए थे.दरवाजे पर बारात लगने के बाद जब वहां गुरहथी का कार्यक्रम चल रहा था.इसी बीच बाराती पक्ष के एक व्यक्ति संदेश सिंह निराला लाइसेंसी राइफल लोड कर विक्रमा यादव के पास में रखने को दी थी.विक्रमा यादव उस राइफल को हाथ से पकड़ अपनी जांघ पर रखकर बैठे हुए थे तभी अचानक राइफल हाथ से छूट नीचे गिर गई और राइफल से फायरिंग हो गई.जिससे उन्हें गोली लग गई.गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए.इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा शहर के एक निजी अस्पताल में लाया गया.जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया लेकिन जख्मी बुजुर्ग व्यक्ति रास्ते मे ही दम तोड दिया जिसके बाद परिजनों ने शव को अपने घर ले कर चले गए. गीधा ओपी प्रभारी पूनम कुमारी ने बताया कि शादी समारोह में गोली लगने से बुजुर्ग की मौत हुई है जिसमें एक व्यक्ति पर नामजद केस दर्ज किया गया है.आरोपी की गिरफ्तारी कर लाइसेंसी रायफल को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.