
कोइलवर के वीर सपूत कपिलदेव राम के शहादत दिवस पर सोमवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा।1942 की क्रांति के दौरान अंग्रेजो से लोहा लेने वाले
कोईलवर के वीर सपूत शहीद कपिलदेव राम की 81 वीं
शहादत दिवस सोमवार 14 अगस्त को मनाया जाएगा। 11 अगस्त 1942 को भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान रेल लाइन उखाड़ते समय अंग्रेज सिपाहियों ने उन्हें गोली मार दिया था जिससे वो वीरगति को प्राप्त हो गए थे। सोमवार को शहीद कपिलदेव राम के शहादत दिवस पर कोईलवर शहीद कपिलदेव चौक से स्थानीय ग्रामीण उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करने उनके स्मारक स्थल पर जाएंगे। कपिलदेव स्मारक के सचिव रमेश राम ने कहा कि अंग्रेजो
भारत छोड़ो आंदोलन में आज़ादी दिलाने में जिनकी भूमिका
रही आज उसे प्रशासन और स्थानीय लोगो द्वारा भुला दिया
गया है। शहीद के भांजे शिवचरण पासवान ने कहा कि
आज़ादी की लड़ाई में भूमिका निभाने वालो कपिलदेव राम
को स्थानीय प्रशासन द्वारा भुला दिया गया। कल सोमवार को आप सभी भारी संख्या में शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए जरूर पधारें।