जिले के कोइलवर प्रखंड के गीधा दलित बस्ती में आज नई आशा द्वारा एक संकल्प सभा का आयोजन किया गया, जिसमे टोले के सभी महिला पुरुषों ने शराब बनाने, बेचने और पीने के विरुद्ध संकल्प लिया.

टोले के लोगों ने कहा कि अवैध शराब शराब निर्माण और विक्री से वे धनोपार्जन करते हैं.यह धंधा बंद होने पर उन्हें रोजगार की वैकल्पिक व्यवस्था चाहिए. कई महिलाओं ने कहा कि अवैध शराब निर्माण से उनका भरण पोषण चलता था.अचानक व्यवसाय बंद होने से उनके परिजनों के लिए भोजन तक की गंभीर समस्या उत्पन्न होगी. इस समय मुहल्ले में नाली गली, राशन कार्ड, आधार कार्ड एवं अन्य समस्याओं की चर्चा किया.संकल्प सभा में गीधा ओपी की थानाध्यक्ष पूनम कुमारी द्वारा भी वर्चुअल संबाद स्थापित सुविधा एवम उपलब्धता के अनुसार रोजगार दिलाने का भरोसा दिलाया गया. उन्होंने कहा कि स्व रोजगार के इच्छुक लोगों को बैंक से ऋण दिलाकर स्वरोजगार की व्यवस्था कराई जाएगी. वही डॉ भीम सिंह भवेश ने कहा कि अवैध शराब बनाने और बेचने वाले लोगों का घर भी सरकार ले लेगी.आप लोग अपने बच्चो को पढ़ाइए लिखाइए.गरीबी धीरे धीरे दूर हो जाएगी. मौके पर कन्हैया मुसहर, डबलू राम, राजा मुसहर, सीमा देवी, मंजू देवी तथा संदीप कुमार आदि थे.