कोईलवर स्थित शांति एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन के अंतर्गत विनर्स एकेडमी कोचिंग सेंटर कोईलवर में “कैरियर गाइडेंस” विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्र- छात्राओं को भविष्य निर्माण से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ विजेंद्र प्रसाद गुप्ता ( होम्योपैथी ) के द्वारा छात्रों के उज्जवल भविष्य निर्माण में स्वस्थ्य शरीर के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि छात्रों को संतुलित एवं समय पर भोजन करना चाहिए तथा जंक फूड के सेवन से बचना चाहिए। डॉ विजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने विद्यार्थी को प्रातः काल में उठकर पढ़ने एवं सूर्योदय देखने की आदत बनाने की सलाह दी जिससे विद्यार्थी तरोताजा, स्वस्थ्य, बुद्धिमान, तनाव मुक्त एवं सकारात्मक सोच वाले बनेंगे। उन्होंने संस्थान द्वारा मेधावी एवं गरीब बच्चों के लिए चलाए जा रहे हैं “vision20 ” निशुल्क क्लास की प्रशंसा की तथा भविष्य में सहयोग की बात कही। इस मौके पर संस्थापक पिंटू कुमार, निदेशक झूलन राय, आयोजक गोल्डन कुमार , संजीत कुमार, प्रकाश कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।
