Home Local News वर्ल्ड फार्मेसी डे पर सेमिनार का आयोजन

वर्ल्ड फार्मेसी डे पर सेमिनार का आयोजन

0

कोइलवर स्थित विनर्स एकेडमी में आज वर्ल्ड फार्मेसी डे के अवसर पर शांति एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन के तहत स्वास्थ्य पर सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खुद को स्वस्थ रखने के गुड़ सिखाये गए, साथ ही जो बच्चे भविष्य में डॉक्टर बनना चाहते हैं उन्हें मार्गदर्शन भी दिया गया. कोचिंग के छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर इस सेमिनार हिस्सा लिया.बच्चों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर डॉ. मंजीत राय द्वारा बड़ी ही सरलता पूर्वक दिया गया. डॉ. मंजीत ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आपको बाहर की जंक फूड खाने से बचना चाहिए.वही उन्होंने बच्चों को अपने जीवन के लक्ष्य को पहचानने की सलाह देते हुए कहा की आप अभी से ही एक लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करें आपको सफलता जरूर मिलेगी.

वही कोचिंग के संस्थापक पिंटू कुमार ने खाक कि हमारा उद्देश्य इस तरह के कार्यक्रम कर बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अतिरिक्त शैक्षणिक गतिविधियों में भी अव्वल बनाना है, ताकि भविष्य में संस्थान के छात्र एवं छात्राएं सरकारी या गैर सरकारी उच्च पदों जैसे यूपीएससी, बीपीएससी,डॉक्टर, इंजीनियर, साइंटिस्ट इत्यादि पर कार्यरत हो सकें. इस मौके पर कोचिंग के संस्थापक इंजीनियर पिंटू कुमार, निदेशक झूलन राय, आयोजक गोल्डन कुमार, कुणाल ओझा, अंकित कुमार, मातीश पाठक इत्यादि उपस्थित थे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!