आरा रोटी बैंक द्वारा विगत 10 दिनों से दैनिक भोजन वितरण मुहिम जारी है. रोटी बैंक द्वारा रोजाना आरा के जमीरा,मठिया,नवादा,स्टेशन परिसर, कतिरा,ओवरब्रिज,पकड़ी,रमना में जरूरतमंदो के बीच पूरी सब्जी जलेबी लड्डू ,राशन,मास्क कपड़े आदि का वितरण किया जा रहा है. इस अवसर पर अखौरी दीपक बिहारी ने कहा संस्था के सदस्यों की मेहनत की पराकाष्ठा है जिससे मुहिम अनवरत जारी है.संस्था के सदस्य आज सिर्फ आरा में ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यो और देश विदेश में है और जरूरतमंदो के लिए चलाई जा रही दैनिक भोजन वितरण मुहिम में यथासंभव सहयोग और श्रमदान कर रहे हैं.विदित हो कि आरा रोटी बैंक ने पिछली करोना लहर में 45दिन लगातार भोजन वितरण मुहिम चलाई थी.आरा रोटी बैंक के संतोष सिंह भारद्वाज ने कहा कि इस मुहिम में लोग अब फोन करके या व्हाट्स ऐप ग्रुप के माध्यम से सहयोग की अपील कर रहे है जिसके अन्तर्गत नवादा,जमीरा,रोजा आदि जगहों पर राशन उपलब्ध कराया जा रहा है.इस मुहिम से बच्चो,महिलाओं, वृद्ध जनों में खुशी की लहर है.

उन्होंने कहा कि किसी भी जरूरतमंद के भोजन या राशन कि ब्यवस्था के लिए आरा रोटी बैंक कृत्संकल्पित है. किसी भी जरूरतमंद की मदद के लिए निम्न नंबरों पर सूचना दी जा सकती है और उनकी मदद की जाएगी.
संतोष सिंह -9234698401
अखौरी दीपक – 9031621361
रवि राज -8100818100
नवीन सिन्हा -7004058392
मुक्ति कांत – 8271966224
राकेश केशरी -7070708889