कोरोना महामारी में व्यक्ति विशेष अथवा संस्थानों द्वारा सुरक्षा मानकों पर ध्यान नहीं देने से महामारी फैलने की संभावना है.अतः सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के आलोक में जिले में लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करने वाले दुकानों को लगातार छापेमारी कर बंद करने एवं सील करने की कारवाई जारी है. लॉकडाउन का उल्लंघन कर सामान बेचने के मामले में आरा में चार दुकानों को सील किया गया है.आरा सीओ प्रवीण कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने गोपाली चौक स्थित बसंत लाल एंड संस ज्वेलर्स की दुकान को सील किया.इसके बाद टाउन थाना गोपाली चौक रोड स्थित एसएससू मार्ट धर्मन चौक, जेल रोड स्थित गीता रेडियो एवं न्यू फैशन शुभम कपड़ा दुकान धरहरा को सील किया गया है. सीओ ने बताया कि आज 4 दुकानों को सील किया गया है.उन्होंने कहा अगर दुकानदार लॉकडाउन का पालन नही करते हैं और दुकान खुला पाया जायेगा तो उनपर भी करवाई की जायेगी.