लॉकडाउन का पालन करवा रही पुलिसकर्मियों पर हमला

0

बिहार में तेजी से बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार ने 5 मई से 15 मई तक लॉकडाउन लगाया है. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर तमाम चीजों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. बेवजह सड़को पर घूमने फिरने से रोक लगा दिया गया है. साथ ही सरकार और प्रशासन लोगों से ज्यादा से ज्यादा घर में रहने की अपील कर रहा है ताकि कोरोना के चैन को तोड़ा जा सकें. इसी दौरान लॉकडाउन का पालन कराने निकले पुलिसकर्मियों पर लोगों ने हमला कर दिया.मामला जिले के हसनबाजार थाना क्षेत्र के हसनबाजार का बताया जा रहा है जहां पुलिस टीम बाजार में निकली थी और भीड़भाड़ देखकर लोगों से घर जाने की अपील कर रही थी इस दौरान पुलिसकर्मियों ने एक दो लोगों पर हल्के डंडे भी चटकाई है. जिसे देखकर स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हो गए और बांस बल्ली और डंडे से एकाएक पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया.पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते तब तक लोगों ने उनके साथ धक्कामुक्की करने लगे.वही कुछ दूर खड़े एक व्यक्ति ने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.पुलिसकर्मियों से बदसलूकी और धक्के मुक्की का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से लॉकडाउन का पालन कराने निकले पुलिसकर्मियों पर लोग डंडे से प्रहार कर रहे हैं. वही जब इस संबंध में भोजपुर के एसपी राकेश कुमार दुबे से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों पर हमला कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यह कानूनन जुर्म है.वीडियो के आधार पर 8 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here