प्रदेश में कोरोना का लगातार संक्रमण बढ़ते जा रहा है जिसको लेकर बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. हमेशा अपनी कठोर छवि रखने वाली भोजपुर पुलिस अब अपनी गायकी के अंदाज से लोगों को लॉकडाउन के प्रति अवेयर करने में लगी है. पुलिस ने एक कदम आगे बढाते हुए आमजन को जागरूक करने के लिए सड़क पर ड्यूटी करते हुए लोगो के लिए गीत भी गाते नजर आए. ये 2009 बैच के दरोगा हैं डीके निराला. यह गाना कोई मस्ती में नहीं गा रहे हैं बल्कि कोरोना काल के दौरान लगे लॉकडाउन को ठीक से पालन करने के लिए लोगों को समझा रहे हैं ताकि जिंदगी को बचाया जा सके. वह गाना के माध्यम से लोगों को यह समझा रहे हैं कि जिंदगी इम्तिहान लेती है दोस्तों की जान दोस्तों की जान लेती है. सिर्फ यही गाना नहीं गाया उन्होंने यह भी गाया आदमी मुसाफिर है…… दरोगा जी गाने के माध्य से लोगों को कई तरह से जानकारियां देकर उन्हें बचाव के तरीके बता रहे हैं अभी 2 दिन पहले ही उन्होंने सैनिटाइजर से लोगों को सैनिटाइज कर यहां तक कि रिक्शा वाले को भी सैनिटाइज कर यह बताया था कि कैसे लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है. फिलहाल आज एक बार फिर दरोगा डीके निराला सुर्खियों में है क्योंकि उन्होंने गाने के माध्यम से जिंदगी इम्तिहान लेती है लोगों को समझाने का प्रयास किया. यह गाना सुपरस्टार अमिताभ बच्चन एवं शत्रुघ्न सिन्हा पर फिल्माया गया था.लॉकडाउन का पालन करवाने निकले दरोगा जी की गायकी सुन सभी ने उन्हें सराहा.