यक्ष्मा अस्पताल से सेवानिवृत्त कर्मी के बेटी अनामिका ने मारी बाजी

0

बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में भोजपुर की प्रतिभाओं की सफलता का दौर जारी है. शहरी इलाकों के युवकों ने अपनी मेहनत के बदौलत प्रतिष्ठित पद पाने में कामयाबी हासिल कर गांव-समाज और जिले को गौरवान्वित किया है.साथ ही माता-पिता के सपनों को सच में साकार कर दिया है.बीते रविवार को 64 वीं संयुक्त बीपीएससी परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित किया गया.रिजल्ट के बाद सफल अभ्यर्थियों के चेहरे खिल गए.

जिले के कोईलवर की अनामिका कुमारी 64 वी बीपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल कर जिले का नाम रौशन की हैं.जिन्हें बीपीएससी में प्रखण्ड एससी/एसटी कल्याण पदाधिकारी बनाया गया है. अनामिका की मैट्रिक की शिक्षा दीक्षा कोईलवर के तारा मणि भगवान साह उच्च विद्यालय में हुई है. जिसके उपरांत इंटरमीडियट परीक्षा महाराजा कॉलेज आरा और बीए की परीक्षा पटना कॉलेज से की है.वही एम ए की परीक्षा वेकेएसयू आरा से उतीर्ण हुई है.अनामिका ने बातचीत के क्रम में बताया कि इस सफलता का श्रेय माता गीता देवी व पिता नन्द किशोर प्रसाद गुप्ता और परिजनों का है. उन्होंने बताया कि उन्होंने पहले ही प्रयास में यह मुकाम हासिल किया है. सेल्फ स्टडी से यह परीक्षा पास की है. आज के परिवेश में लोग लड़की को कमजोर समझते है लेकिन इस मामले में लड़कियां लड़कों के बराबर है. अनामिका के सफल होने से गाँव जवार के लोग काफी खुश हैं और उन्हें बधाई दे रहें हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here