मुख्य पार्षद विनोद कुमार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित, नहीं बचा सके अपनी कुर्सी

0

कोइलवर नगर पंचायत के कुल 14 वार्ड पार्षदों में से 8 ने नगर पंचायत के मुख्य पार्षद विनोद कुमार के विरुद्ध लाये गए अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान कर मुख्य पार्षद को कुर्सी से बेदखल कर दिया. शुक्रवार को नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में अविश्वास प्रस्ताव पर मत विभाजन के लिए बुलाई गई बैठक में दंडाधिकारी संजय कुमार प्रसाद की मौजूदगी में उपमुख्य पार्षद शबनम बानो की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान मुख्य पार्षद समेत 14 पार्षदों में सिर्फ 08 उपस्थित रहे.हालांकि इस दौरान मुख्य पार्षद उपस्थित नही थे.मत विभाजन के दौरान पीठासीन अध्यक्ष शबनम बानो समेत उपस्थित सभी 8 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में अपना मत दिया.मत विभाजन की प्रक्रिया के बाद कार्यपालक पदाधिकारी ने मतों की घोषणा की.कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि मुख्य पार्षद के खिलाफ पार्षदों ने विभिन्न प्रकार के आरोपों को आधार बना अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और मत विभाजन के लिए आवेदन दिया था.बिहार नगरपालिका अधिनियम के नियमो के आधार पर बैठक का आयोजन किया गया.बैठक में 8 सदस्य उपस्थित रहे जिन्होंने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में अपना मतदान किया.इस प्रकार से मुख्य पार्षद के खिलाफ लगाया गया अविश्वास प्रस्ताव पारित किया गया.इधर कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि बिहार नगरपालिका अधिनियम के अंतर्गत नए मुख्य पार्षद के चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग से पत्राचार किया जाएगा जिसके बाद जिलाधिकारी के आदेश पर तय समय के अंदर नए मुख्य पार्षद की चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराई जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here