
शांति एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन की अंगिभूत ईकाई विनर्स एकेडमी कोचिंग सेंटर कोइलवर में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर अंतरिक्ष विज्ञान पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को विज्ञान में रुचि बढ़ाने तथा वैज्ञानिक बनने के लिए मार्गदर्शन दिया गया।
मौके पर इसरो वैज्ञानिक सोनाल कुमार द्वारा अंतरिक्ष विज्ञान से संबंधित कई जनकारियां बच्चों को दी गई। इसरो वैज्ञानिक ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों में कक्षा 6 से ही कुछ बनने की इच्छा जागृत हो जाना चाहिए। संस्थान द्वारा इसके लिए किया गया प्रयास सराहनीय है संस्थान के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़के उत्साह के साथ सेमिनार में भाग लिया। पिंटू कुमार ने बताया कि हमारा उद्देश्य इस तरह के कार्यक्रम कर बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अतिरिक्त शैक्षणिक गतिविधियों में भी अव्वल बनाना है, ताकि भविष्य में संस्थान के छात्र एवं छात्राएं सरकारी या गैर सरकारी उच्च पदों जैसे यूपीएससी, बीपीएससी,डॉक्टर, इंजीनियर, साइंटिस्ट इत्यादि पर कार्यरत हो सकें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सोनाल कुमार(इसरो वैज्ञानिक) , संस्थापक पिंटू कुमार(इंजीनियर), निदेशक झूलन राय, आयोजक गोल्डन कुमार, सतीश कुमार उपस्थित थे।