जिले के उदवंतनगर थाना के दुलारपुर बाजार पर उस समय अफरातफरी का माहौल कायम हो गया जब गांव वालों ने देखा कि मंदिर में एक शख्स की शव फंदे से लटका हुआ है.जिसके बाद स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना थाने को दी.मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक की पहचान आसपास के लोगों द्वारा करवाई लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी.जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया.

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की अहले सुबह स्थानीय लोगों ने मंदिर में फंदे से लटका शव देख आश्चर्यचकित रह गए. देखते ही देखते बात आग की तरह गांव में फैल गई.जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने की काफी कोशिश की लेकिन शिनाख्त नहीं हो सका.पुलिस सूत्रों की माने तो युवक की मौत पानी में डूबने से हुई है जिसके बाद उसे फंदे से लटका दिया गया है.फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.