कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 15 मई तक बिहार में लॉकडाउन है. लोगों को बिना जरूरी काम के घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है. फिर भी जिले में लोग बेवजह बाहर सड़कों पर देखे जा रहे हैं.बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से आम लोगों की सुरक्षित रखने के लिए बिहार सरकार ने 15 मई तक के लिए सभी जिला मुख्यालयों, अनुमंडल मुख्यालयों, प्रखंड मुख्यालयों और सभी नगर निकायों में लॉकडाउन करने का निर्णय लिया है.

जहां एक तरफ भोजपुर पुलिस बेवजह सड़को पर घूमने वाले लोगो के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है. तो वही दूसरी तरह लोगो को जागरूक करने के लिए उनके हाथों पर सेनिटाइजर देकर सेनिटाइजर और साबुन से हाथ साफ करने की अपील करते भी नजर आए.साथ ही उन्होंने लोगो से बेवजह सड़को पर नही निकलने की अपील भी किया.बेवजह सड़क पर घूमने निकले युवकों को पुलिस ने कान पकड़ा कर उठक बैठक कराया साथ में उनसे शपथ दिलाई की बेवजह घर से बाहर नहीं निकलेंगे. तीनों युवकों ने ऐसा नहीं करने का संकल्प लिया तब जाके पुलिसकर्मियों ने उन्हें घर जाने की इजाजत दी.