भोजपुर जिलाधिकारी ने पत्रकारों को टीकाकरण देने के लिए जारी किया आदेश

0

बिहार सरकार के निर्देशानुसार सूचना एवं जन-संपर्क विभाग द्वारा accredited सभी पत्रकारों के साथ जिला ज़न – संपर्क पदाधिकारी द्वारा सत्यापित non – accredited सभी पत्रकारो (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, एण्ड वेब मीडिया) को फ्रंट लाइन वर्कर की श्रेणी मे शामिल कर कोविड-19 का टीका दिया जाना सुनिश्चित हुआ है।

भोजपुर जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक मे जिले के सभी accredited एण्ड non accredited पत्रकारों ( इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट एंड वेब मीडिया) को टीकाकरण हेतु सदर अस्पताल आरा स्थित लावारिस सेवा केन्द्र को पूर्व से ही सेंटर बनाया गया है तथा वैक्सीनेशन कार्य किया जा रहा है। सभी पत्रकार ( इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट, वेब मीडिया) अपने आई कार्ड, आधार कार्ड के साथ दिनांक 5 मई से सदर अस्पताल परिसर स्थित लावारिस सेवा केन्द्र में वैक्सीन सेंटर मे पहुंचकर अपना टीकाकरण करा सकते हैं। यदि किसी पत्रकार को आरा आने में परेशानी हो तो अपने निकटवर्ती प्रखंड स्तरीय टीकाकरण केंद्र पर अपना टीकाकरण करा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here