Home Local News बेलगाम बस ने 2 को कुचला, कई जख्मी

बेलगाम बस ने 2 को कुचला, कई जख्मी

0

 

जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र में एक ही बस द्वारा दो सड़क हादसे को अंजाम देने का मामला प्रकाश में आया है। जहां बेलगाम बस ने सड़क हादसे में दो लोगों की जान ले ली वही करीब आधा दर्जन जख्मी लोगो का इलाज चल रहा है। मिली जानकारी नई बबुआन बस शुक्रवार को ही शो रूम से बाहर आने के बाद अपनी पहली यात्रा के लिए आरा से टाटा जाने के लिए निकली थी। गाड़ी में तकनीकी खराबी के कारण गाड़ी को गड़हनी थाना क्षेत्र के नहसी गांव के समीप रोक दी गई। सवारियों को दूसरे बस से भेज दिया गया।

दोपहर करीब 11 बजे बस की तकनीकी खराबी को दूर करने के लिए आरा भेजा गया। दुलारपुर बाजार के आगे पिपरा लाइन होटल के समीप बस ने फिल्मी स्टाइल में एक आटो में टक्कर मारी आटो ने आगे चल रहे बुलेट मोटरसाइकिल में ज़ोरदार टक्कर मारी। बुलेट व आटो दोनों घुम कर फिर बस से टकराये।अंत में आटो पलट गया जिसके चपेट में आने से एक बुजुर्ग साइकिल सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे को देख बस का चालक तेजी से बस लेकर भागा। उदवंतनगर थाना से महज डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर बस ने एक बाइक सवार को ठोकर मारी जिससे उसकी मौत हो गई। जख्मी युवक को पीएचसी लाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक साइकिल सवार बुजुर्ग की शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वही बस को पुलिस ने जीरो माइल के समीप जब्त कर लिया गया तथा चालक व खलासी को गिरफ्तार कर लिया है।वही ऑटो में सवार सभी जख्मियों का इलाज चल रहा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!