जिले के कोइलवर प्रखण्ड स्थित शांति एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन, विनर्स एकेडमी कोचिंग सेंटर कोईलवर में बाल दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर आगन्तुक सहित सभी विद्यार्थियों ने नेहरु जी को पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया. साथ ही इस अवसर पर कोचिंग के बच्चों के द्वारा पेंटिंग, भाषण, नाट्य,गीत इत्यादि प्रस्तुत किया गया. उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुशील कुमार सिंह ( अधिवक्ता, जिला न्यायालय भोजपुर ) ने बच्चों को बाल दिवस पर बधाई दिए एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामन किये. उन्होंने संस्थान द्वारा मेधावी बच्चों के लिए चलाए जा रहे हैं “vision20 ” निशुल्क क्लास की प्रशंसा की तथा एक पुस्तकालय बनाने की बात कही. साथ ही उन्होंने इसके लिए आर्थिक सहयोग भी किया. इस मौके पर संस्थापक पिंटू कुमार, निदेशक झूलन राय, आयोजक गोल्डन कुमार , सोमनाथ राय इत्यादि उपस्थित रहे.
