पर्यवेक्षण गृह आरा में विविध जागरूकता शिविर का आयोजन

0

जिला एवं सत्र न्यायाधीश भोजपुर आरा शैलेंद्र सिंह के निर्देशानुसार आज विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किशोर न्याय परिषद, पर्यवेक्षण गृह, धनुपरा, आरा, भोजपुर में किया गया। इस अवसर पर विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से माया सिन्हा, पैनल अधिवक्ता शराफत अली, पारा विधिक स्वयंसेवक, मनोज कुमार, पारा विधिक स्वयंसेवक के साथ पर्यवेक्षण गृह के अधीक्षक अमरेंद्र कुमार तथा गृह माता रेखा कुमारी के साथ अन्य सदस्य इस जागरूकता शिविर में उपस्थित थे। कोविड-19 को देखते हुए मास्क तथा सामाजिक दूरी के साथ पर्यवेक्षण गृह के सभी बाल बंदी इससे जागरूकता शिविर में उपस्थित थे। इस जागरूकता शिविर में पैनल अधिवक्ता एवं पारा विधिक स्वयं सेवक द्वारा बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाएं के साथ मानवाधिकार से संबंधित विषय पर सभी बाल बंदी को जागरूक किया गया तथा कोविड-19 महामारी से बचाव के बारे में भी जानकारी दी गई। पैनल अधिवक्ता एवं पारा विधिक स्वयंसेवक द्वारा वहां उपस्थित सभी बाल बंदी को यह भी बताया गया कि यदि उनके वाद में कोई अधिवक्ता नियुक्त नहीं है तो प्राधिकार द्वारा उन्हें निशुल्क अधिवक्ता भी उपलब्ध कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here