मंगलवार को महावीर जयंती पर नगर आवास विभाग के आदेश पर मीट, मछली के दुकान बंद रखने का निर्देश दिया गया था. बावजूद नगर पंचायत कोईलवर में थाना चौक पर मुर्गा के मीट की दुकानें खुली रही.जहाँ खुले में पक्षी(मुर्गा) वध किया गया. जब दुकानदारो से पूछा गया तो उन्हें तड़के जवाब दिया सुबह से दुकान बंद था अभी खोले हैं. निरामिष दिवस मनाए जाने के आदेश पर भी नगर में मुर्गा, मीट की दुकान खुली रही. हालांकि प्रतिदिन लगने वाला मछली दुकान को बंद कर दुकानदारो ने निरामिष दिवस मनाया. मालूम हो कि सोमवार को नगर पंचायत कोईलवर के कार्यपालक पदाधिकारी ने विभागीय आदेश के आलोक में महावीर जयंती पर निरामिष दिवस मनाने को लेकर मीट, मछली व मुर्गा के दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया था.बावजूद इसके नगर की कई दुकानें बेख़ौफ़ होकर मुर्गा का मिट बेचते नजर आए. वही जब इस संबंध में नगर पंचायत के वरीय लिपिक शशि शेखर झा से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि महावीर जयंती को लेकर निरामिष दिवस होने के कारण नगर के नॉन वेज की दुकानें बंद रखने का आदेश जारी किया गया था लेकिन सूचना मिली की नगर के कई मुर्गा की दुकानें मंगलवार को खुली रही. इस कारण जो भी दुकानें खुली थी उनपर करवाई की जाएगी.
