दो अलग अलग सड़क हादसों में दो की मौत एक घायल

0

जिले में इन दिनों तेज रफ्तार की कहर देखने को मिल रही है.जहां गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बीबीगंज पेट्रोल पंप के समीप अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने एक बाइक सवार को रौंद दिया जिससे उसकी मौत हो गई वही कोइलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव के समीप बस ने बाइक सवार दो लोगों को रौंद दिया जिसमें एक युवक की मौत हो गई वही एक युवक जख्मी हो गया.मिली जानकारी के अनुसार रविवार को राजू बाइक से अपने पटना दानापुर गोला स्थित आवास पर दादा के पास जा रहा था. इस बीच बीबीगंज पेट्रोल पंप के समीप विपरीत दिशा से आ रही बेलगाम स्कॉर्पियो ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक 24 वर्षीय राजू कुमार बक्सर जिला के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के जवही दियारा गांव निवासी संतोष पासवान का पुत्र बताया जाता है. वही दूसरी तरफ बाइक सवार कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी गांव अपनी चचेरी बहन के यहां आए थे. लौटने के दौरान कुल्हड़िया गांव के समीप सामने से आ रही बस ने रौंद दिया.जिससे उनकी मौत हो गई.मृतक पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र के गौरैया स्थान नीलकंठ टोला निवासी देवेंद्र राम का 18 वर्षीय पुत्र बादल कुमार बताया जाता है. वही मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here