जिले में इन दिनों अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है ताजा मामला जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हरिगांव नहर के समीप गुरुवार की सुबह की है जहां हथियारबंद बदमाशों ने एक दुकानदार को गोली मार दी.आनन फानन में जख्मी को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में लाया गया जहां से उनकी स्थिति चिंताजनक देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें पटना रेफर कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार दूधनाथ सिंह के 50 वर्षीय पुत्र सुग्रीव कुमार सिंह आयर थाना के बनकट गांव के रहने वाले बताये जाते हैं.घटना उस वक्त घटी जब वो घर से हरिगांव बाजार स्थित अपने दुकान पर साइकिल से जा रहे थे.तभी बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी.हालांकि खबर लिखे जाने तक घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका था.वही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.