जिले में इन दिनों बदमाशों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है .कोइलवर थाना क्षेत्र में जहां बीते गुरुवार दो जगहों से बदमाशो ने 1.40 लाख व 50 हजार रुपये लूट कर भाग निकले वही गुरुवार की देर रात चोरों ने कोइलवर थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर चाँदनी ज्वेलर्स का सटर तोड़ करीब 8 लाख के जेवरात व 40 हजार नगदी ले भागे.


मिली जानकारी के अनुसार कोइलवर ब्लॉक रोड में थाने से महज 100 को दूरी पर बने मार्केट के चांदनी ज्वेलर्स दुकान में चोरों ने लाखो रुपये के जेवरात व नगदी लूट चलते बने.वही जाते जाते चोरों ने बगल के दुकान अमन ज्वेलर्स का भी टाला तोड़ सटर तोड़ने का प्रयास किया हालांकि चोर उसे तोड़ने में नाकाम साबित हुए.वही घटना की सूचना जैसे ही दुकान मालिक जीवंत कुमार के बेटे को हुई उन्होंने तुरंत इसकी सूचना कोइलवर थाने को दी जिसके बाद घटना की सूचना मिलने पर पहुंची कोइलवर थाना की पुलिस मामले की तहकीकात कर आगे की करवाई कर रही है.वही कुणाल सिंह सोलंकी ने कहा की गुरुवार दिन में पैसे छीनने की दो घटना हुई इसके बाद देर रात थाने से 100 मीटर की दूरी पर चोरी की घटना होना कही न कही पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ी कर रही है.