जिले में अवैध बालू खनन थमने का नाम नही ले रहा है.बालू के खनन एवं उत्प्रेषण में प्रशासनिक सहयोग नहीं मिलने के कारण बालू खनन करने वाली ब्रॉडसन कंपनी ने पिछले 1 मई से बालू का खनन बंद कर दिया. फिर भी बेखौफ बालू माफियाओं अवैध बालू खनन लगातार करते आ रहे है.ये बालू माफिया लगातर सरकार के राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे हैं.खनन माफियाओं की जड़े और सूचना तंत्र इतने मजबूत हैं कि पुलिस के पहुंचने के पहले उनको खबर मिल जाती है और आराम से वह निकल जाते हैं.सोशल मीडिया पर एक बार फिर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दिख रहा है की अवैध बालू लदा ट्रक पुलिस के संरक्षण में यानी पुलिस की जीप उसको पीछे से एस्कॉर्ट करके पार कराने का काम कर रही है यह वीडियो कोईलवर-छपरा मुख्य मार्ग के बबुरा चेकपोस्ट की बताई जा रही है.

वीडियो वायरल होने के बाद भोजपुर एसपी ने बड़ी करवाई करते हुए बड़हरा थानाध्यक्ष समेत 5 लोगो को निलंबित कर दिया है.
नोट:- खबरीआलोक वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।